Last Updated:
नई दिल्ली। याकूब को फांसी से चंद घंटे पहले आए टाइगर मेमन के कथित फोन से हड़कंप मचा हुआ है। वैसे तो मुंबई पुलिस शुरू से ही टाइगर मेमन के किसी भी फोन से इनकार कर रही है। अब मुंबई पुलिस ने अंग्रेजी अखबार ईटी के रिपोर्टर को नोटिस भेज कर पूछा है कि आप बताएं कि इस खबर का सबूत क्या है?
इस कथित फोन कॉल पर गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ही नहीं, बीजेपी और कांग्रेस के तमाम नेता भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।
कौन है ये इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक नदीम मेमन
1- 1960 की पैदाइश
2- 93 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी।
3- इसे सालों से इंटरपोल और सीबीआई दोनों ही खोज रही हैं, लेकिन दोनों के ही पास सिवाय एक तस्वीर के और कुछ नहीं है।
आखिर इस गैंगस्टर का नाम टाइगर कैसे पड़ा?
इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक नदीम मेमन का नाम टाइगर कैसे पड़ा, इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। बताया जाता है कि एक बार टाइगर की गाड़ी के पीछे पुलिस पड़ गई। टाइगर ने अपनी गाड़ी 100 किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज भगाई। पुलिस वाले उसका पीछा नहीं कर सके और वो रफूचक्कर हो गया। उसकी तेजी और होशियारी के चलते उसका नाम अपराध की दुनिया में टाइगर पड़ गया।
अब यही गैंगस्टर अब अपने भाई याकूब मेमन की फांसी का बदला लेने की धमकी दे रहा है। इस धमकी के चलते मुंबई में हलचल बढ़ गई है। हालांकि, ज्यादातर लोग इसे गीदड़ भभकी ही करार दे रहे हैं। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के मुताबिक वो क्या बदला लेगा। पूरा पाकिस्तान 66 साल से बदला लेने की कोशिश कर रहा है और मुंह की खानी पड़ रही है।
टाइगर को जानने वाले लोग उसे जुनूनी इंसान के तौर पर याद करते हैं। लेकिन वो ये भी कहते हैं कि टाइगर अपने भाई याकूब के भारत के हाथ आने के बाद से आईएसआई की नजरों में गिर गया था। उसे खुद आईएसआई से खतरा सताने लगा था।
अंडरवर्ल्ड के जानकारों का कहना है कि कराची में ही टाइगर रीयल एस्टेट के धंधे में सक्रिय था, लेकिन करीब 6 महीने पहले कराची के ही क्राउन प्लाजा मॉल के बाहर वहां के लोकल डॉन शोएब पठान ने उस पर हमला करवाया। उसी के बाद से टाइगर से दाऊद ने सारे काम छीन लिए हैं।
एक दौर था जब वो दाऊद का करीबी था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। खुद दाऊद भी टाइगर मेमन के बारे में एक पुराने इंटरव्यू में खास उत्साहित नहीं दिखा था। उसकी कोशिश थी कि वो ये साबित करे कि धमाकों के पीछे सिर्फ टाइगर ही था।
August 07, 2015, 22:01 IST
पढ़ें: कौन है टाइगर मेमन और कैसे पड़ा टाइगर नाम?
और पढ़ें
Copyright ©calfpupa.e-ideen.edu.pl 2025